जिंदगी और मौत सब भगवान के हाथ है यह सब बात जानते हैं और जो आज हम खबर आपको दिखाने जा रहे हैं वह भी इसी से ही जुड़ी हुई है और दो बहनों को लेकर है।
जी हां दो बहनों की एक साथ मौत हो गई और इस मौत की वजह जानकर आप भी दंग रह जायेंगे इन दोनों बहनों की मौत इन दोनों बहनों की छोटी सी गलती की वजह से हुई जी हां वैसे अब इसमें इन दो बहनों की गलती हो या ना हो जब भगवान ने लिखा है बहुत होगी तो मौत होगी फिर तो बहाना ही लगता है।
जब यह दोनों बहने एक साथ घर से निकली होगी बाहर तो क्या सोचा होगा उन्होंने यह लोग आज घर वापस नहीं लौट पाएंगे इन लोगों की मौत हो जाएगी अगर मौत इस तरह से आती है तो बहुत ही दुख रही है घर वाले घर पर इंतजार करते रहे और उनके घर वालों को क्या पता कि उनकी बेटियां लौट कर नहीं आएंगे और मौत के आगोश में समा चुकी जैसे इस घटना का पता लोगों को लगा तो पूरे गांव में हाहाकार मच गया हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
loading...
रीवा के लौर थाने के खैरा हरिजन बस्ती की रिश्ते की दो बहनों की बावली में नहाने के दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई। उनकी पहचान रंजना( 13) पिता मुन्ना कुशवाहा और उसकी फुफेरी बहन रोशनी (14) के रूप में हुई। पुलिस ने बालिकाओं की मौत मामले में मर्ग कायम करके घटना की जांच कर रही है।ये दोनों बहनें रविवार की दोपहर अपने खैरा हरिजन बस्ती से एक किलोमीटर दूर पठरी टोला में स्थित अहरी में बने हुए घर की मरम्मत कार्य में लगी हुई थी और दोपहर काम पूरा करने के बाद वे दोनों घर लौट रही थी। रास्ते में स्थित बावली में दोनों नहाने के लिए पानी में उतर गई और बावली में पानी ज्यादा होने के कारण उनकी डूबने से मौत हो गयी इन दोनों बहनों की गलती ये थी की ये लोग समझ रही थी उसमें पानी कम है !
loading...



0 comments: