इसमें कोई दोराय नहीं कि सोनम कपूर बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री है, जो किसी भी चीज को लेकर अपनी राय रखने में शर्मिंदगी महसूस नहीं करती. जी हां वो खुल कर लोगो के सामने अपनी राय रखने में यकीन करती है. गौरतलब है कि सोनम की आने वाली फिल्म पैडमैन है. जो एक आदमी के जीवन की वास्तविक कहानी है. बता दे कि ये उस शख्स के जीवन की कहानी है, जो गांव की महिलाओ की भलाई के लिए सैनिटरी नेपकिन बनाता था. ऐसे में सोनम ने इस फिल्म को लेकर मीडिया से काफी बातचीत की और साथ ही अपने दिल की बात भी मीडिया के सामने रखी. जी हां सोनम ने बताया कि उनके माता पिता ने उनकी बड़े सुंदर तरीके से परवरिश की है.
इसके इलावा उन्होंने बताया कि उनके माता पिता ने कभी उन्हें ये महसूस नहीं होने दिया कि उनके साथ कुछ गलत है. इसके साथ ही सोनम ने बताया कि मुझे हर चीज को लेकर शिक्षा दी गयी थी. फिर चाहे वो सेक्स संबंधी शिक्षा हो या अवधि को लेकर शिक्षा देना हो. हालांकि आम महिलाओ को उनकी तरह खास अधिकार नहीं मिल पाते. इसके बाद सोनम ने बताया कि बहुत सी लड़किया ऐसी है, जो आज भी अपने पीरियड्स को लेकर बात करने में हिचकिचाती है. इसके साथ ही सोनम को जब पहली बार इस दौर से गुजरना पड़ा था,
loading...
उन्होंने उस बात को भी सबके साथ शेयर किया. जी हां सोनम ने इस बात को शेयर करते हुए कहा कि तब वो पंद्रह साल की थी, जब उनके साथ ये सब शुरू हुआ. इसके इलावा सोनम ने कहा कि उस समय तक उनके सभी दोस्त इस दौर से गुजर चुके थे और ऐसे में उन्होंने अपनी माँ से कहा कि उनके साथ कुछ गड़बड़ है, क्यूकि उन्हें पीरियड्स नहीं आ रहे है. ऐसे में जब पहली बार उन्हें पीरियड्स आये तब उन्होंने काफी राहत महसूस की. वही जब मीडिया ने सोनम से पूछा कि जहाँ लोग इस बारे में बात करने में शर्मिंदगी महसूस करते है,
वहां उनके परिवार वाले उन्हें ये फिल्म देखने देंगे, तो इस पर सोनम ने कहा कि हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि ये उस व्यक्ति की प्रेम कहानी है, जो अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता था. इसके साथ ही सोनम ने कहा कि इस फिल्म को देखने के बाद महिलाओ की जिंदगी बेहतर जरूर हो जायेगी. वही सोनम ने ये भी कहा कि हम शहरों में रहते है. इसलिए हमें गांव की महिलाओ के दर्द का अंदाजा नहीं है.
इसलिए मैं यही चाहती हूँ कि केवल लड़कियों को ही नहीं बल्कि हर परिवार को ये फिल्म देखनी चाहिए, ताकि सब लोग महिलाओ की इस समस्या को समझ सके.






















