Wednesday, 17 January 2018

सोनम कपूर ने अपने पहले पीरियड्स को लेकर कही इतनी बड़ी बात, जिसे जान कर रो पड़ेगे आप

इसमें कोई दोराय नहीं कि सोनम कपूर बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री है, जो किसी भी चीज को लेकर अपनी राय रखने में शर्मिंदगी महसूस नहीं करती. जी हां वो खुल कर लोगो के सामने अपनी राय रखने में यकीन करती है. गौरतलब है कि सोनम की आने वाली फिल्म पैडमैन है. जो एक आदमी के जीवन की वास्तविक कहानी है. बता दे कि ये उस शख्स के जीवन की कहानी है, जो गांव की महिलाओ की भलाई के लिए सैनिटरी नेपकिन बनाता था. ऐसे में सोनम ने इस फिल्म को लेकर मीडिया से काफी बातचीत की और साथ ही अपने दिल की बात भी मीडिया के सामने रखी. जी हां सोनम ने बताया कि उनके माता पिता ने उनकी बड़े सुंदर तरीके से परवरिश की है.

इसके इलावा उन्होंने बताया कि उनके माता पिता ने कभी उन्हें ये महसूस नहीं होने दिया कि उनके साथ कुछ गलत है. इसके साथ ही सोनम ने बताया कि मुझे हर चीज को लेकर शिक्षा दी गयी थी. फिर चाहे वो सेक्स संबंधी शिक्षा हो या अवधि को लेकर शिक्षा देना हो. हालांकि आम महिलाओ को उनकी तरह खास अधिकार नहीं मिल पाते. इसके बाद सोनम ने बताया कि बहुत सी लड़किया ऐसी है, जो आज भी अपने पीरियड्स को लेकर बात करने में हिचकिचाती है. इसके साथ ही सोनम को जब पहली बार इस दौर से गुजरना पड़ा था,
loading...

उन्होंने उस बात को भी सबके साथ शेयर किया. जी हां सोनम ने इस बात को शेयर करते हुए कहा कि तब वो पंद्रह साल की थी, जब उनके साथ ये सब शुरू हुआ. इसके इलावा सोनम ने कहा कि उस समय तक उनके सभी दोस्त इस दौर से गुजर चुके थे और ऐसे में उन्होंने अपनी माँ से कहा कि उनके साथ कुछ गड़बड़ है, क्यूकि उन्हें पीरियड्स नहीं आ रहे है. ऐसे में जब पहली बार उन्हें पीरियड्स आये तब उन्होंने काफी राहत महसूस की. वही जब मीडिया ने सोनम से पूछा कि जहाँ लोग इस बारे में बात करने में शर्मिंदगी महसूस करते है,

वहां उनके परिवार वाले उन्हें ये फिल्म देखने देंगे, तो इस पर सोनम ने कहा कि हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि ये उस व्यक्ति की प्रेम कहानी है, जो अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता था. इसके साथ ही सोनम ने कहा कि इस फिल्म को देखने के बाद महिलाओ की जिंदगी बेहतर जरूर हो जायेगी. वही सोनम ने ये भी कहा कि हम शहरों में रहते है. इसलिए हमें गांव की महिलाओ के दर्द का अंदाजा नहीं है.

इसलिए मैं यही चाहती हूँ कि केवल लड़कियों को ही नहीं बल्कि हर परिवार को ये फिल्म देखनी चाहिए, ताकि सब लोग महिलाओ की इस समस्या को समझ सके.
ओह : सनी लियॉन से भी ज्यादा हॉट हैं उनकी भाभी, तस्वीरें देखकर पसीने छूट जाएंगे

पोर्न फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली सनी लियॉन आज लाखों के दिलों पर राज़ करती हैं. लेकिन बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियॉन की जिंदगी पहले से ऐसी बिलकुल नहीं थी , उनकी ज़िंदगी में बहुत उतार चढ़ाव आए हैं
बहुत कड़े संघर्षों से कह लीजिए या फिर पोर्न से कह लीजिए  पर काफ़ी समय लगाकर सनी आज इस मुकाम पर पहुंची हैं. पहले अपना गुज़ारा करने के लिए सनी पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में काम किया करती थीं लेकिन जब से वह बॉलीवुड में आई हैं उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. सबसे पहले लोगों ने सनी को बिग बॉस में देखा था. बतौर कंटेस्टेंट वह बिग बॉस में आई थीं. उनकी टूटी फूटी हिंदी और मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया था.

उस समय लोगों को अंदाज़ा भी नहीं था कि बिग बॉस की यह कंटेस्टेंट एक दिन बॉलीवुड पर राज करने वाली है. प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स की नज़र बिग बॉस के दौरान सनी पर पड़ी. उसी वक़्त से सनी को फिल्मों और आइटम सांग के ऑफर आने शुरू हो गए. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा ।
loading...

आज सनी के नाम को किसी परिचय की ज़रुरत नहीं है. सनी की खूबसूरती के तो हर तरफ चर्चे हैं. चुलबुली सनी को जहां करोड़ों चाहने वाले हैं वहीं उनके दिल पर पहले से ही कोई राज कर रहा है. जी हां, आपने सही पकड़ा. हम सनी लियॉन के पति डेनिअल वेबर की बात कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं सनी की एक खूबसूरत भाभी भी हैं? सनी की भाभी खूबसूरती में सनी से कम नहीं हैं. आज हम आपको सनी से नहीं बल्कि उनकी भाभी से मिलवाने जा रहे हैं.

आपको बता दें कि सनी की भाभी का नाम करिश्मा नायडू है. करिश्मा दिखने में सनी से कम नहीं हैं. एक बार आप सनी की भाभी को देख लेंगे तो हमारा दावा है कि आप सनी को भूल जाएंगे. कुछ समय पहले सनी के भाई संदीप वोहरा की शादी करिश्मा नायडू के साथ हुई थी. पूरे रीति-रिवाज के साथ यह शादी गुरुद्वारे में संपन्न हुई थी.

देखें करिश्मा की तस्वीरें






Tuesday, 16 January 2018

ये GIF देख हंस-हंस के हो जाएंगे आप लोटपोट, नहीं है यकीन तो ZOOM करके खुद ही देख लीजिये !

ये GIF देख, बेड पर ही हंस हंस के पागल हो जाएंगे आप..
इंसान का जीवन सुख और दुख दोनों से भरा हुआ है. ऐसा कोई इंसान नहीं जो कभी खुश न हुआ हो या फिर कोई रोया न हो. अमीर हो या फिर गरीब हर इंसान के जीवन में ख़ुशी और गम कभी न कभी तो दस्तक देते ही है. आज हर किसी को अपनी समस्या सबसे बड़ी लगती है, वह सोचता है कि भगवान ने सारी मुसीबत उसी के नसीब में लिखी है लेकिन आज कुछ gifs देखकर आपकी ये सोच जरुर बदल जाएगी.

मौजूदा खबर अनुसार बता दें कि जहा दुख होता है वह सुख भी होता कभी न कभी हर किसी के जीवन में ऐसा समय अत है जब वह सारी मुसीबत से घिर जाता है और सोचता है की अब यही मेरा अंत है लेकिन उम्मीद की एक आखिरी किरण भी आपका जीवन उजाकर कर सकती है क्योंकि अगर हिम्मत रखोगे तो जीवन में सफलता तम्हारे कदम चूमेगी और नहीं रखोगे तो हमेशा से ही दुनिया आपको दबाते रहेगी.
loading...

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज के समय में हर इंसान टेंशन और बीमारियों का भण्डार लेके चल रहा है , यह आपके दिमाग के साथ साथ आपके स्वास्थ के लिए भी हानिकारक है. वक़्त हर किसी का आता है आपका भी आएगा जब सारी मुसीबत आपका पीछा छोड़ के आपके जीवन में खुसी की लहर लाएगी. वही एक छोटी सी कोशिस करके हम आपको हँसाने का प्रयास कर रहे है.

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक से एक चीज बड़ी तेजी से वायरल होती है और आपका दिन बना देती है. आज हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही gifs लेकर आए है जो आपका दिन बना देंगे. इन gifs को देखकर आपकी इस टेंशन भरी ज़िन्दगी में थोड़ी सी मुस्कान की किरण आ जाएगी. वक़्त हर किसी का आता है आपका भी आएगा जब सारी मुसीबत आपका पीछा छोड़ के आपके जीवन में खुसी की लहर लाएगी.

बताते चलें कि इस व्यस्त जीवन में हम बस थोडा सा प्रयास करके इन gif को दिखाकर आपके चेहरे पर मुस्कान लाने का कोशिश कर रहे है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मजाकिया gifs लेकर आये है, इन्हें देखकर आपकी इस दर्द और टेंशन भरी जिंदगी में थोड़ी सी मुस्कान आ जाएगी. कहते है कि वक्त हर किसी का आता है और आपका भी समय आने पर आएगा

दोनों बहनें साथ में नहाने गईं थी,यही हो गई गलती,फिर जो हुआ …

जिंदगी और मौत सब भगवान के हाथ है यह सब बात जानते हैं और जो आज हम खबर आपको दिखाने जा रहे हैं वह भी इसी से ही जुड़ी हुई है और दो बहनों को लेकर है।
जी हां दो बहनों की एक साथ मौत हो गई और इस मौत की वजह जानकर आप भी दंग रह जायेंगे इन दोनों बहनों की मौत इन दोनों बहनों की छोटी सी गलती की वजह से हुई जी हां वैसे अब इसमें इन दो बहनों की गलती हो या ना हो जब भगवान ने लिखा है बहुत होगी तो मौत होगी फिर तो बहाना ही लगता है।

जब यह दोनों बहने एक साथ घर से निकली होगी बाहर तो क्या सोचा होगा उन्होंने यह लोग आज घर वापस नहीं लौट पाएंगे इन लोगों की मौत हो जाएगी अगर मौत इस तरह से आती है तो बहुत ही दुख रही है घर वाले घर पर इंतजार करते रहे और उनके घर वालों को क्या पता कि उनकी बेटियां लौट कर नहीं आएंगे और मौत के आगोश में समा चुकी जैसे इस घटना का पता लोगों को लगा तो पूरे गांव में हाहाकार मच गया हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

loading...
रीवा के लौर थाने के खैरा हरिजन बस्ती की रिश्ते की दो बहनों की बावली में नहाने के दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई। उनकी पहचान रंजना( 13) पिता मुन्ना कुशवाहा और उसकी फुफेरी बहन रोशनी (14) के रूप में हुई। पुलिस ने बालिकाओं की मौत मामले में मर्ग कायम करके घटना की जांच कर रही है।

ये दोनों बहनें रविवार की दोपहर अपने खैरा हरिजन बस्ती से एक किलोमीटर दूर पठरी टोला में स्थित अहरी में बने हुए घर की मरम्मत कार्य में लगी हुई थी और दोपहर काम पूरा करने के बाद वे दोनों घर लौट रही थी। रास्ते में स्थित बावली में दोनों नहाने के लिए पानी में उतर गई और बावली में पानी ज्यादा होने के कारण उनकी डूबने से मौत हो गयी इन दोनों बहनों की गलती ये थी की ये लोग समझ रही थी उसमें पानी कम है !

एक रात के 5 करोड़ मांगने पर बेइज्जत हुई प्रियंका चोपड़ा पूरी खबर आपके होश उड़ा देगी !
प्रियंका चोपड़ा ने मांगे एक रात के 5 करोड़ उसके बाद जो हुआ वो हैरान कर देने वाला था…


लीवुड में एक से एक अभिनेत्री हैं और अब तो देश ही नहीं विदेश में भी भारतीय अभिनेत्रियों का लोहा माने जाने लगा है. इस काम में सबसे पहले नाम आता है प्रियंका चोपड़ा का जिन्होंने हॉलीवुड में भी धमाल मचा रखा है. आपको बाज हम प्रियानक चोपड़ा से जुड़ी एक ऐसी बात बताने वाले हैं जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इतनी बड़ी स्टार और ऐसा काम ? आपने कभी सोचा भी नहीं होगा.

यह बात सब जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा अब बॉलीवुड में कम ही दिखती हैं और इनका दबदबा हॉलीवुड में बन रहा है ऐसे में उनसे जुड़ी एक खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है कि उन्होंने एक रात के लिए पूरे 5 करोड़ मांगे थे.खबरों के अनुसार प्रियंका ने एक शो में नाचने के लिए  हर एक मिनट के 1 करोड़ चार्ज किये थे और इसी वजह से उन्हें सबसे महंगी अभिनेत्री माना जाता है.
loading...

आपको बता दें सूत्रों के अनुसार प्रियंका भारत में 2 साल बाद कोई शो करेंगी और इसी वजह से शो के प्रोडूसर ने रेट भी तय नहीं किया है लेकिन एक वीडियो का दावा है कि प्रियंका एक रात के 5 करोड़ ले रही हैं. आपको बता दें पिछले साल भी प्रियंका ने एक शो में कम फीस की वजह से परफॉर्म नहीं किया था. इस बार जिस शो में प्रियंका परफॉर्म करेंगी वो इंडिया में ही है.

इसके लिए प्रियंका को उनके मन मुताबिक फीस मिलने की बात कही जा रही है. आपको बता दें खबरों के अनुसार जब प्रियंका ने 5 मिनट की परफॉरमेंस के 5 करोड़ मांगे तो लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और काफी कुछ कहा लेकिन प्रियंका ने इसका जवाब देते हुए कहा कि कम से कम कोई तो लड़की है जो कुछ कर रही है.

अधिक जानकारी के लिए देखें नीचे दी गई वीडियो. अगर किसी वजह से वीडियो न चले तो वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें !

Monday, 15 January 2018

ये इंसान है या परी, इस वीडियो से पूरी दुनिया में मचा हड़कंप, आसमान से गिरी इस परी का सच जान कर चौंक जायेंगे आप !
इंसान या फिर “परी”, वीडियो देखकर खुद ही फैसला कीजिए आप..

अक्सर हमने फिल्मो और टीवी पर परियो को देखा है, अगर नहीं तो शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसने अपने बचपन में परियों की कहानियां न सुनी हो. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर बड़ी तेजी से फैल रही है जिसमे एक जीवित परी को न केवल देखने बल्कि पकड़े जाने की भी खबर वायरल हो रही है. इस अजीबो-गरीब जीव को देखकर हर कोई हैरान है और हर किसी के मन में केवल एक ही सवाल है कि क्या ये सच में परी है या कोई इंसान?

मौजूदा खबर अनुसार बता दें कि एक जीवित परी को न केवल देखने बल्कि उसे पकड़े जाने की खबर भी खूब वायरल हो रही है. वही अगर खबरों की माने तो लोगो को अब भी समझ नहीं आ रहा कि क्या ये तस्वीर परी की है या किसी महिला की है. बरहलाल आपको अपने दिमाग पर ज्यादा जोर डालने की जरूरत नहीं है क्यूकि इस तस्वीर की सच्चाई क्या है, ये भी हम आपको अभी बता देते है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि न ही यह कोई परी है और न ही यह कोई इंसान है.
loading...

बता दें कि 2008 में बीजिंग के कलाकार सुन युआन और पेंग यू ने यह कृति बनाई थी. जिसका नाम एंजल यानि परी रखा गया था. बता दे कि परी और इंसान जैसी इस कलाकृति को बनाने में दोनों कलाकारों ने काफी कड़ी मेहनत की है. इसे बनाने में एक अलग तरह का मटीरियल इस्तेमाल किया गया था. वही चीन की एक वेबसाइट के अनुसार इस परी ने सफ़ेद रंग का गाउन पहन रखा है और यह बूढी महिला की तरह दिखती है. जिसके पर भी है.

गौरतलब है कि यह परी जमीन पर उलटी लेटी हुई है. अब ऐसे में या तो वो मर चुकी है या फिर सोई हुई है. मगर यह औरत बिलकुल हिलडुल नहीं रही है. ये तस्वीरें हाल ही में वायरल हुई है और इनके वायरल होने के बाद लोगो को लगा कि ये दुनिया के खत्म होने का प्रतीक है. वही कुछ लोगो ने इसे नासा की हाल ही में ढूंढी हुई दूसरी पृथ्वी के साथ जोड़ कर देखा.

बताते चलें कि अभी तक इस वीडियो को 96 हजार से ज्यादा लाइक्स और दो लाख से ज्यादा शेयर मिल चुके है. अब भले ही यह किसी बड़ी वायरल पोस्ट जैसी न हो लेकिन महज एक आर्ट वर्क का यूं वायरल होना जबकि यह न तो ऐसी कोई तस्वीर है जिसमें अजगर किसी शराबी आदमी को खा रहा हो और न ही प्याज से आईफोन चार्ज कर लेने जैसा इंटरनेट धोखा. हालांकि ये कोई अजीबोगरीब वीडियो नहीं है, बल्कि एक कला है.

Sunday, 14 January 2018

इस तस्वीर ने दुनिया भर में मचा दिया बवाल “ZOOM” करके देखेंगे तो घूम जाएगा आपका भी दिमाग !
बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की इस तस्वीर को “ZOOM” करके देखिये दिमाग ना घूम जाये तो कहियेगा…

आज से पहले आपने इन्टरनेट पर लाखों सेल्फी देखी होंगी या फिर खुद भी कुछ हजार सेल्फी तो ली ही होंगी लेकिन जो सेल्फी हम आपको दिखायेंगे उसे देखकर आपको अपनी आँखों पर यकीन नहीं होगा. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा  होगा एक सेल्फी में जो आँखों पर यकीन नहीं होगा ?

love my girlfriend even if she’s a Gemini !
आज के दौर में सोशल मीडिया का चलन इतने जोरो पर है कि कहीं कुछ भी होता है, पल भर में ही वायरल हो जाता है. आज हम एक ऐसी तस्वीर दिखाएंगे जिन्हें देख कर न सिर्फ आपको ये नहीं समझ आयेगा कि वाकई में आप क्या देख रहे हैं. कहा जाता है कि हम किसी चीज को जिस नजर से देखते हैं हमें वो चीज वैसी ही दिखती है. लेकिन यहां बिल्कुल उलटा है.

loading...
आप जो तस्वीर देखने जा रहे हैं वो आपको एक बार में समझ नहीं आयेगी. इसके लिए आपको इन तस्वीरों को एक दो बार नहीं बल्कि कई बार देखना पड़ेगा. आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या है जो हमें दिखा आपको नहीं दिख रहा है ? इस फोटो के साथ कैप्शन था“love my girlfriend even if she’s a Gemini”. जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसका हिंदी में मतलब है ” मुझे अपनी गर्लफ्रेंड से तब भी प्यार है बेशक वो मिथुन है.

इस कैप्शन को पढ़ने के बाद आप एक बार फिर ज़ूम करके देखिए शायद कुछ दिख जाए ? अब हम बताते हैं आखिर ऐसा क्या है इस फोटो में जो हम इतना ज़ूम करा रहे हैं, दरअसल इस फोटो को ज़ूम करके देखने पर दिखेगा कि पीछे मिरर में जो शैडो दिख रही है वो  गलत है.

इस शैडो में लड़की का चेहरा दिख रहा है और लड़के का सर जो तभी मुमकिन है जब लकड़ी के आगे-पीछे दोनों तरफ चेहरा हो. इस कारण ही इस लड़के ने कैप्शन में मिथुन राशि का ज़िक्र किया है क्योंकि मिथुन राशि का चिन्ह डबल फेस है.