इंसान या फिर “परी”, वीडियो देखकर खुद ही फैसला कीजिए आप..
अक्सर हमने फिल्मो और टीवी पर परियो को देखा है, अगर नहीं तो शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसने अपने बचपन में परियों की कहानियां न सुनी हो. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर बड़ी तेजी से फैल रही है जिसमे एक जीवित परी को न केवल देखने बल्कि पकड़े जाने की भी खबर वायरल हो रही है. इस अजीबो-गरीब जीव को देखकर हर कोई हैरान है और हर किसी के मन में केवल एक ही सवाल है कि क्या ये सच में परी है या कोई इंसान?
मौजूदा खबर अनुसार बता दें कि एक जीवित परी को न केवल देखने बल्कि उसे पकड़े जाने की खबर भी खूब वायरल हो रही है. वही अगर खबरों की माने तो लोगो को अब भी समझ नहीं आ रहा कि क्या ये तस्वीर परी की है या किसी महिला की है. बरहलाल आपको अपने दिमाग पर ज्यादा जोर डालने की जरूरत नहीं है क्यूकि इस तस्वीर की सच्चाई क्या है, ये भी हम आपको अभी बता देते है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि न ही यह कोई परी है और न ही यह कोई इंसान है.
बता दें कि 2008 में बीजिंग के कलाकार सुन युआन और पेंग यू ने यह कृति बनाई थी. जिसका नाम एंजल यानि परी रखा गया था. बता दे कि परी और इंसान जैसी इस कलाकृति को बनाने में दोनों कलाकारों ने काफी कड़ी मेहनत की है. इसे बनाने में एक अलग तरह का मटीरियल इस्तेमाल किया गया था. वही चीन की एक वेबसाइट के अनुसार इस परी ने सफ़ेद रंग का गाउन पहन रखा है और यह बूढी महिला की तरह दिखती है. जिसके पर भी है.
गौरतलब है कि यह परी जमीन पर उलटी लेटी हुई है. अब ऐसे में या तो वो मर चुकी है या फिर सोई हुई है. मगर यह औरत बिलकुल हिलडुल नहीं रही है. ये तस्वीरें हाल ही में वायरल हुई है और इनके वायरल होने के बाद लोगो को लगा कि ये दुनिया के खत्म होने का प्रतीक है. वही कुछ लोगो ने इसे नासा की हाल ही में ढूंढी हुई दूसरी पृथ्वी के साथ जोड़ कर देखा.
बताते चलें कि अभी तक इस वीडियो को 96 हजार से ज्यादा लाइक्स और दो लाख से ज्यादा शेयर मिल चुके है. अब भले ही यह किसी बड़ी वायरल पोस्ट जैसी न हो लेकिन महज एक आर्ट वर्क का यूं वायरल होना जबकि यह न तो ऐसी कोई तस्वीर है जिसमें अजगर किसी शराबी आदमी को खा रहा हो और न ही प्याज से आईफोन चार्ज कर लेने जैसा इंटरनेट धोखा. हालांकि ये कोई अजीबोगरीब वीडियो नहीं है, बल्कि एक कला है.
अक्सर हमने फिल्मो और टीवी पर परियो को देखा है, अगर नहीं तो शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसने अपने बचपन में परियों की कहानियां न सुनी हो. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर बड़ी तेजी से फैल रही है जिसमे एक जीवित परी को न केवल देखने बल्कि पकड़े जाने की भी खबर वायरल हो रही है. इस अजीबो-गरीब जीव को देखकर हर कोई हैरान है और हर किसी के मन में केवल एक ही सवाल है कि क्या ये सच में परी है या कोई इंसान?
मौजूदा खबर अनुसार बता दें कि एक जीवित परी को न केवल देखने बल्कि उसे पकड़े जाने की खबर भी खूब वायरल हो रही है. वही अगर खबरों की माने तो लोगो को अब भी समझ नहीं आ रहा कि क्या ये तस्वीर परी की है या किसी महिला की है. बरहलाल आपको अपने दिमाग पर ज्यादा जोर डालने की जरूरत नहीं है क्यूकि इस तस्वीर की सच्चाई क्या है, ये भी हम आपको अभी बता देते है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि न ही यह कोई परी है और न ही यह कोई इंसान है.
loading...
बता दें कि 2008 में बीजिंग के कलाकार सुन युआन और पेंग यू ने यह कृति बनाई थी. जिसका नाम एंजल यानि परी रखा गया था. बता दे कि परी और इंसान जैसी इस कलाकृति को बनाने में दोनों कलाकारों ने काफी कड़ी मेहनत की है. इसे बनाने में एक अलग तरह का मटीरियल इस्तेमाल किया गया था. वही चीन की एक वेबसाइट के अनुसार इस परी ने सफ़ेद रंग का गाउन पहन रखा है और यह बूढी महिला की तरह दिखती है. जिसके पर भी है.
गौरतलब है कि यह परी जमीन पर उलटी लेटी हुई है. अब ऐसे में या तो वो मर चुकी है या फिर सोई हुई है. मगर यह औरत बिलकुल हिलडुल नहीं रही है. ये तस्वीरें हाल ही में वायरल हुई है और इनके वायरल होने के बाद लोगो को लगा कि ये दुनिया के खत्म होने का प्रतीक है. वही कुछ लोगो ने इसे नासा की हाल ही में ढूंढी हुई दूसरी पृथ्वी के साथ जोड़ कर देखा.
बताते चलें कि अभी तक इस वीडियो को 96 हजार से ज्यादा लाइक्स और दो लाख से ज्यादा शेयर मिल चुके है. अब भले ही यह किसी बड़ी वायरल पोस्ट जैसी न हो लेकिन महज एक आर्ट वर्क का यूं वायरल होना जबकि यह न तो ऐसी कोई तस्वीर है जिसमें अजगर किसी शराबी आदमी को खा रहा हो और न ही प्याज से आईफोन चार्ज कर लेने जैसा इंटरनेट धोखा. हालांकि ये कोई अजीबोगरीब वीडियो नहीं है, बल्कि एक कला है.
loading...




0 comments: