Monday, 31 July 2017

अभी - अभी :-योगीराज का एकमात्र मुस्लिम मंत्री हुआ बर्खास्त,मुस्लिम विहीन हुआ योगीमण्डल !!

loading...


घोटालेबाजों पर सख्त हुई योगी सरकार आरोप लगते ही कर दी मंत्री की छुट्टी,जो मंत्रिमंडल के गठन के समय माना जा रहा था वही अब जा कर चुनाव के बाद हुआ है.यूपी सरकार एक एक अकेले मुस्लिम नेता को अब कई आरोप लगने के बाद निकाल दिया गया है !

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से औकाफ (वक्फ संपत्ति) को लेकर चल रही लड़ाई और गहरा गई है. कल शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने सफीपुर के वक्फ आलिया बेगम की जमीन बेचने के इल्जाम में मुतवल्ली मोहसिन रजा को बर्खास्त कर दिया था और आज उनकी मंत्री पद से भी छुट्टी कर दी गयी है.

मोहसिन प्रदेश में वक्फ एवं हज विभाग के राज्यमंत्री भी थे, दूसरी ओर राज्यमंत्री का कहना है कि यह वक्फ उनके परिवार का है. प्रकरण अदालत में विचाराधीन है.साजिश के तहत झूठा इल्जाम लगाया जा रहा है।
loading...

आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि आज अभी अभी यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार में मौजूद एकमात्र मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है.योगी सरकार के इस फैसले से सभी हैरान हैं लेकिन योगी सरकार ने ये फैसला करके दिखा दिया है किसी पर अगर आरोप लगते हैं और वो थोड़े भी सही पाए जाते हैं तो किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा.

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री पद से निकालने से पहले योगी सरकार की एक लंबी मीटिंग चली और उसके खत्म होने के बाद ही ये बड़ा फैसला लिया गया.बताया जा रहा है की दो दिन लगातार इंदिरा भवन में मीटिंग चली है . मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूपी सरकार के ये मुस्लिम नेता पहले ऐसा नेता थे जिनके ऊपर पिछले काफी समय से योगी सरकार के एकमात्र मुस्लिम मंत्री पर भ्र्ष्टाचार के कई आरोप लग रहे थे जिसकी जांच के लिए मुख्यमंत्री ने भी गंभीरता दिखाई है …

मोहसिन रजा पर अवैध रूप से वक्फ संपत्ति और पारिवारिक कब्रिस्तान को बेचने का आरोप है, जो कि शुरुआत की जांच में सही पाया गया था !
loading...

loading...
loading...
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: