Tuesday, 4 July 2017

pak से पहले हो जायेंगे CHIN के कई टुकड़े ? अमेरिका के तेवर देख और इस रिपोर्ट से तो यही लग रहा है!

अभी कुछ दिन पहले ही चीन ने भारत को युद्ध की धमकी देते हुए कहा था कि भारत 1962 की जंग को ना भूले.आपको बता दें हिन्दू-चीनी भाई-भाई का नारा लगाते हुए चीन ने भारत पर हमला किया था और भारत ये जंग हार गया था लेकिन कम साजो समान होने के बाबजूद भी चीन को उसकी औकात भारतीय जवानों ने दिखा दी थी.

loading...
इस धमकी के बाद भारत सरकार से जो जवाब चीन को मिला है उससे चीन को अकड कुछ कम जरूर हुई है और उसके तेवर भी कुछ ढीले जरूर पड़े हैं.रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने चेतावनी देते हुए चीन को संदेश देते हुए कहा चीन ये गलती ना करे अब भारत 1962 वाला भारत नही न्यू इंडिया है 2017 वाला.आपको बता दें ये सब उस समय के प्रधानमंत्री नेहरु की दें है जो आज चीन भारत को आंखे दिखाता है.


चीन के लिए दुःख भरी खबर ये है कि अब चीन को महसूस होने लगा है कि कहीं पाकिस्तान से पहले चीन के ही दो टुकड़े ना हो जाए.जिस तरह से अमेरिका और चीन के बीच गतिरोध बना हुआ है अमेरिका ने चीन को उसकी औकात दिखाने का मन बना लिया है.

अभी कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने अपने जंगी जहाज को विवादित साउथ चाइना सागर में उतारा था जिसके बाद ही चीन की मीडिया में इसकी चर्चा शुरू हो गयी थी.

पाकिस्तान से पहले चीन के टुकड़े होने के आसार बनने लगे हैं। सबसे पहले बारी ताईवान की है. ऐसा समझा जा रहा है कि अमेरिका ने ताईवान को स्वंभू राष्ट्र के दर्जे को स्वीकार करने का मन बना लिया है.अमेरिका का निर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प का कहना है कि ज़रूरी नहीं है वो  अखंड चीन की नीति को बरकरार रखें.

अगर अमेरिका सच में ताईवान के हक मे अपना मन बनाकर रहता है तो चीन और अमेरिका के बीच चल रहा गतिरोध जंग में भी बदल सकता है.अब देखना यही है कि पहले चीन के दो टुकड़े होते हैं या फिर पाकिस्तान के ?भारत और पाकिस्तान में भी जिस तरह ठनी है उसे देखते हुए भी यही लगता है आने वाले समय में कभी भी भारत-पाक युद्ध में उलझ सकते हैं.

POK और बलूचिस्तान में जिस तरह पाक सेना ने अत्यचार करके वहां के लोगों को परेशान किया हुआ है,उसी वजह से वहां के स्थायी निवासी एक सुर में पाकिस्तान से खुद को अलग करने की मांग पर अड़े हुए हैं.उनका सपना जरूर पूरा हो जाएगा अगर कुछ साल और सत्ता में मोदी सरकार रहती है तो !
loading...
loading...
Previous Post
First

post written by:

0 comments: