loading...
नितीश के इस्तीफा देने से बिहार ही नहीं पुरे देश के राजनितिक समीकरण बदले और सबसे ज्यादा समीकरण आने वाले लोकसभा चुनावों के बदलते हुए नजर आ रहे हैं,नितीश के इस्तीफे से सबसे ज्यादा गम आज कांग्रेस को है !
लगता है नितीश कुमार ने निर्णय ले ही लिया है कांग्रेस से लालू तक सभी लोगों की नींद खराब करने का तभी तो एक के बाद ऐसे हाहाकारी फैसले नितीश ले रहे हैं,नितीश के इस बड़े फैसले से सबसे ज्यादा फर्क जिसे पड़ा है वो और कोई नही कांग्रेस है,कांग्रेस लोकसभा चुनावों पर जो सपने देख रही थी वो सपने एक ही झटके में टूटे!
loading...
विपक्षी एकता की कोशिशों को नीतीश कुमार ने दिया एक और झटका, 17 पार्टियों की बैठक से दूर रहने का जदयू,ने जो फैसला किया था उसके असल नतीजे आज देखने को मिले हैं इस फैसले के बाद से ही राजनितिक गलियारों में हडकंप मचा हुआ था कि आने वाले समय में लालू-नितीश अलग होंगे या नहीं..
नितीश के इन बागी तेवरों से जहाँ एक तरफ बीजेपी खुश है तो दूसरी तरफ पूरी कांग्रेस की नींद उडी हुई है.नीदं उड़ना लाजमी भी है आने वाले लोकसभा चुनावों में नितीश को PM के रूप में महागठबंधन खड़ा करना चाहता था लेकिन वो सपना नितीश पहले ही कांग्रेस का तोड़ चुके हैं ये बोलते हुए की वो कभी PM कैंडिडेट नहीं बनेगे,और अब बिहार में अलग होकर संदेश भी साफ़ दे दिया.
loading...
loading...
loading...
0 comments: