Thursday, 24 August 2017

जबर्जस्त खबर:-इसराइल ने चीन के बाद ललकारा पाकिस्तान, कहा हमारी नजरो में भारत के आगे तुमारी कोई औकात नही

loading...


ये मोदी की विदेश निति का कमाल है की आज बड़े बड़े देश भारत के साथ खड़े है और न सिर्फ खड़े है बल्कि भारत के दुश्मनों को अपना दुश्मन समझ कर चेता भी रहे है। कुछ दिनों पहले ही मोदी ने इजरायल दौरा किया था। उस दौरे पर भारत को खुल कर गले लगाया था इजरायल ने और उस दौरे की धमक आज भी देखने को मिल रही है। आतंकवाद की खात्मे की मूहिम में मोदी सरकार के साथ कंधे से कन्धा मिला कर चलना चाहता है इजरायल।

loading...
ताजा खबर में इजरायल ने कहा कश्मीर मुद्दे पर वह किसी भी परिस्थिति में पाकिस्तान का समर्थन नहीं करेगा। कश्‍मीर के मुद्दे पर इजरायली अथॉरिटीज ने कहा कि भले ही जम्मू-कश्मीर में किसी भी तरह की परिस्थितियां हों, वह किसी भी परिस्थिति में पाकिस्तान का समर्थन नहीं करेगा। मीडिया द्वारा मिली खबरों के मुताबित इजरायली अधिकारियों ने यह बात अमेरिकी यहूदी समिति की ओर से आयोजित भारतीय पत्रकारों और राजनेताओं के इजरायल दौरे के वक्त पूछे गए सवाल के जवाब में कही।

भारत के लिए हमेशा से सीमा पार से आतंकवाद ही सबसे प्रमुख मुद्दा रहा है, जिसके चलते जम्मू-कश्मीर में अक्सर तनाव रहता है। मोदी के दौरे के बाद इजरायल का यह पक्ष रहा है कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। आतंक से न सिर्फ भारत परेशान है बल्कि इजरायल भी भारत जितना ही परेशान है। आये दिन पाकिस्तान भारत में आतंक का निर्यात करता रहा है। भारत को हर वक़्त लहूलुहान करना, भारत के शांति में खलल देना पाकिस्तान की फितरत बन गयी है।
loading...
loading...
loading...
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: