Wednesday, 16 August 2017

राष्ट्रपति से भी अधिक तनख्वाह,पर पब्लिक में आकर आम आदमी होने का शर्मनाक दिखावा !!

loading...

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी आज दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और दिल्ली वालों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं की सुरक्षा पर जोर दिया और अपनी सरकार के काम दिखाए लेकिन उनके भाषण से अधिक चर्चा उनके टूटे चप्पलों की हो रही है.

आज केजरीवाल फिर से नौटंकी के मूंड में गए थे, खुद को गरीब दिखाने के लिए उन्होंने टूटी चप्पल पहनी और अपनी पत्नी के साथ कार्यक्रम में पहुंचे 
केजरीवाल ने पहले शर्ट अपने पैंट के अंदर डाली हुई थी और ऊपर से बेल्ट लगाया हुआ था 
पर जैसे ही केजरीवाल ने मिडिया के कैमरों को देखा केजरीवाल ने फटाफट अपनी शर्ट को पैंट से बाहर कर लिया

मतलब केजरीवाल ने खुद को ऐसा दिखाने की कोशिश की जैसे कि कोई रिक्शे वाले या किसान छोटे मोटे कार्यक्रमों में जाते हैं.

केजरीवाल की नौटंकी देखकर लोग बोले, ये आदमी भी कमाल का है. ये अपने वकील को 5 करोड़ रुपये की फीस दे सकता है लेकिन 500 रुपये के जूते नहीं खरीद सकता. 

loading...
लोगों ने यह भी कहा कि कार्यक्रम से पहले केजरीवाल ने कमीज पैंट के अन्दर डाली हुई थी लेकिन ध्वजारोहण करते समय इन्होने कमीज पैंट के बाहर निकाल ली ताकि शर्ट पर सिलवटें पड़ जाएं और ये गरीब दिख सकें.

कई लोगों ने केजरीवाल की नौटंकी पर तंज कसा 
क्यूंकि केजरीवाल ने सरकार बनते ही सभी विधायकों समेत अपनी सैलरी कई गुना बढ़ाई थी 
भारत के राष्ट्रपति से भी अधिक सैलरी लेते है केजरीवाल 

इनकी बीवी बच्चे विदेशों में घूमते है, ये 16 हज़ार की थाली मंगवाते है 
पर 500 रुपए का 1 जोड़ी जूता नहीं खरीद सकते
loading...
loading...
Loading...
loading...
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: