loading...
लड़की ने बताया कि उसे बंदूक की नोक पर पाकिस्तान में उसके कजन के साथ शादी के लिए मजबूर किया गया। लड़की ने बताया कि उसके साथ तीन सालों तक हर दिन रेप होता रहा। उसका भाई और उसके पिता ही उसका रेप करते रहे। तसबासन खान (बदला हुआ नाम) ने बताया कि जब वह 15 साल की थी तब उसकी चाची ने कहा कि वह गर्मी की छुट्टियों में पाकिस्तान चल रही है।
loading...
खान के पिता ने उसकी मां की हत्या कर दी थी। तब खान की उम्र महज 12 साल थी। मां की हत्या के बाद पिता ने तसबासन खान को और उसके तीन भाइयों को साउथ यॉर्कशर के डॉनकास्टर में उसकी चाची के पास छोड़ दिया था।
जब खान पाकिस्तान आई तो उसे बंदूक की नोक पर कजन के साथ शादी के लिए मजबूर किया गया। खान से उसका कजन 6 साल बड़ा था। खान को उसने तीन सालों तक बंधक बनाकर रखा और हर रात उसने रेप किया।
बाद में खान पर शादी के लिए दबाव डाला गया ताकि उसके कजन को ब्रिटेन का वीजा मिल सके। 26 साल की खान ने एक्सप्रेस संडे से बताया, 'मुझे लगा कि मैं पाकिस्तान छुट्टियां मनाने जा रही हूं। मैं इसे लेकर उत्साहित थी। दो महीने बाद मेरा स्कूल खुलने वाला था। मैंने अपने अंकल से कहा कि हमें अब यहां से जाना चाहिए। वह हमेशा टालते रहे और उन्होंने रुकने को कहा। गर्मी की छुट्टियां खत्म हो चुकी थीं। मेरा स्कूल खुल चुका था और मैं हफ्तों देर थी। चार महीने बाद वह मेरे कमरे में बंदूक के साथ आए और उन्होंने कहा कि उसे कजन के साथ शादी करनी होगी।' खान ने कहा, 'मैंने शादी से साफ इनकार कर दिया लेकिन उन्होंने कहा कि यदि तुम शादी नहीं करती हो तो तुम्हारे भाइयों की हत्या हो जाएगी। मैं सहमी हुई थी लेकिन लगा कि मेरे पास कोई विकल्प नहीं है। शादी की रात ही मेरे कजन ने मुझसे रेप किया। मुझे लगता था कि मेरे चचेरे भाई मेरे परिवार के हैं। मेरा यह सोचना बिल्कुल गलत निकला। उसने तीन साल तक हर रात मेरे साथ रेप किया।
loading...
loading...
loading...
0 comments: