Sunday, 27 August 2017

वीडियो:-जानिए क्यों कल हुआ मैच इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज होगा ? और क्यो धोनी सो गए मैदान में !!

loading...

भारत ने एक बार फिर से अपना जलवा दिखाया और श्रीलंका को तीसरे मैच मे भी मात दे दी.भारत जिस तरह से क्रिकेट खेल रहा है उससे साफ़ लग रहा है भारत आने वाले बाकि सारे मैच भी जितने वाला है,लेकिन इस मैच के दौरान जो हुआ वो क्रिकट इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा !

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने तीसरे वनडे में श्रीलंका को मात दे दी.एक समय भारत ने जल्दी-जल्दी से अपने विकट खो दिए थे लेकिन फिर जो हुआ वो सबने देखा एक बार फिर धोनी ने दिखाई अपनी सूझबूझ भरी पारी.रोहित 124 और धोनी 67 रन बनाकर नाबाद रहे.लेकिन मैच के दौरान कुछ एेसा हुआ, जिस पर हर किसी की निगाहें टिक गईं.दरअसल रोहित और धोनी की बेमिसाल साझेदारी की बदौलत भारत जीत के बेहद करीब था.

loading...
टीम के प्रदर्शन से गुस्साए श्रीलंकाई फैन्स ने मैदान पर बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं.इसके चलते मैच आधा घंटा रोकना पड़ा.लेकिन एमएस धोनी ने यह मौका हाथ से जाने नहीं दिया.वह मैदान पर कुछ देर के लिए सो गए.कुछ देर बाद मैच शुरू हुआ और भारतीय बल्लेबाजों ने लक्ष्य हासिल कर लिया.


हैरान कर देने वाली बात है जो भी मैच के दौरान हुआ बहुत गलत हुआ,हार-जीत तो चलती रहती है कोई टीम जीतेगी तो कोई टीम हारेगी एक दौर था जब भारतीय टीम भी हारती थी.श्रीलंका भी अपने दुखी दौर से गुजर रही है,आने वाले कल श्रीलंका का समय अच्छा भी हो सकता है !
loading...
loading...
loading...
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: