Thursday, 10 August 2017

मैं मुसलमान हू,मुझे पाकिस्तान में डर लगता है,भारत मे सुरक्षित महसूस करता हू:-तारिक़ फ़तह

loading...
दुनिया में ऐसा 1 भी देश नहीं है जहाँ मुसलमानो को हज सब्सिडी दी जाती 
सिर्फ भारत को छोड़कर...

दुनिया में मुस्लिम देशों में भी मुसलमानो को वो छूट नहीं मिलती जो भारत में मिलती है 
ये बात सच है, शाहरुख़ खान, सलमान इत्यादि 
ये सब सऊदी अरब में शराब पी सकते है क्या ? नहीं पर भारत में ये खुद शराब पीते है, पार्टी करते है 

भारत जैसा तो कोई देश है ही नहीं 
पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत को तोड़कर बनाये गए थे, बांग्लादेश से करोडो मुसलमान भारत में आकर गैर क़ानूनी रूप से बैठे हुए है 
अगर मुसलमानो को भारत में जीने नहीं दिया जा रहा तो करोडो बांग्लादेशी मुसलमान भारत में क्यों आते है

अदनान सामी से लेकर तारिक फतह ये पाकिस्तान के मुसलमान है 
ये भारत में आकर सुरक्षित महसूस करते है 

हामिद अंसारी ने कहा की, भारत में मुसलमान असुरक्षित है, वो डरा हुआ है, बेचैन है 
इसका जवाब तारिक फतह ने हामिद अंसारी को दिया 

तारिक फतह ने कहा की हामिद अंसारी अपनी बात करे सारे मुसलमानो के ठेकेदार न बने 
मैं भी मुसलमान हूँ, मुझे पाकिस्तान में जान से मार दिया जायेगा, मुस्लमान होकर मैं पाकिस्तान में असुरक्षित हूँ 
loading...
भारत आता हूँ तो सुरक्षित महसूस करता हूँ 

तारिक फतह ने कहा की भारत में अगर हामिद अंसारी को असुरक्षा लग रही है तो 
कुछ दिन ही सही पाकिस्तान में रहकर देख लें, सारी की सारी ग़लतफहमी दूर हो जाएगी 

बता दें की पाकिस्तान का तो ये हाल है की वहां स्थानीय मुसलमान आज भी यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा इत्यादि से गए मुसलमानो को मुजाहिर कहते है 
उनके नेता अल्ताफ हुसैन को भी डराकर देश से भगा दिया है
loading...
loading...
Loading...
loading...
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: