Wednesday, 2 August 2017

Video-: TV डिबेट में शबनम लोन को प्रेम शुक्ला ने बताया पाकिस्तान के टुकड़ों पर पलने वाली !!

loading...
शबनम लोंन पेशे से वकील है और कश्मीर की रहने वाली है अक्सर आपने इस औरत को टीवी डिबेट में देखा होगा ये औरत वकील रहकर देशभक्तों की पैरवी नहीं करती ये औरत पाक प्रस्त है आंतकियों और अलगाववादियों का पक्ष हमेशा लेती है !

बीजेपी ने देशद्रोही अलगाववादियों के ऊपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है इस वजह से देशद्रोही तो बौखलाए ही हैं और साथ ही उनके चाहने वाले भी इससे परेशान हैं.आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि कल एक टीवी डिबेट जो इसी मुद्दे पर चल रही थी उसमें बीजेपी नेता और आंतकियों का पक्ष लेने वाली शबनम लोन में बहुत तीखी बहंस देखने को मिली,बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला जी ने उस शबनम लोन को उसकी असली औकात दिखा दी जिससे वो बुरी तरह बौखला गयी.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को कश्मीर घाटी में आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के मामले की जांच के दायरे को बढाते हुए पाकिस्तान स्थित हैंडलरों से अलगाववादियों को धन पहुंचाने के संदेह में कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी से जुड़े एक वकील के कार्यालय और आवास पर छापे मारे.
loading...

आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि इस मुद्दे पर जैसे जैसे डिबेट आगे बड़ी बीजेपी नेता और शबनम में भी तीखी बहंस शुरू हो गयी.बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला ने शबनम को आतंकवादी, अलगाववादी की बेटी बताते हुए कहा कि पाकिस्तान के टुकड़ों पर पलने वाली। पाकिस्तान के तलुए चाटने वालों चुप रहो। इस देश में खून बहाने वालों की दलाल करने वालों चुप रहो। शबनम ने इसके बात जब बहस से हटने की बात कही तब एंकर ने बीच बचाव कराया। उधर एनआइए ने गिरफ्तार गिलानी के दोनों बेटों के खिलाफ भी समन जारी करके उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है.

loading...

loading...
loading...
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: