loading...
राम रहीम नहीं चाहता था कि उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत मां बने. ये दावा है हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता का. विश्वास के मुताबिक राम रहीम ने शादी के तुरंत बाद हमसे कहा, यदि हनीप्रीत यदि मां बनती है तो आप लोग मेरी सेवा में समय नहीं दे पाओगे.
बच्चा पैदा करने से किया मना
हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने बताया कि शादी के दो या तीन दिन बाद बाबा राम रहीम से हमारी मुलाकात हुई तो उन्होंने संतान के बारे में चर्चा छेड़ दी. उन्होंने कहा कि तुम हमारे साथ हर बार बाहर यात्राओं पर जाते हो. अगर बच्चा हुआ तो उसके स्कूल जाने और लालन-पालन के चलते आप लोग हमारी सेवा नहीं कर पाओगे, इसलिए बच्चा पैदा न करो.
बेडरूम में हनीप्रीत, लिविंग रूम में पति
loading...
गुप्ता के मुताबिक, बाबा ने कहा कि हम तुम्हें बेटा मानते हैं, उसी तरह प्रियंका तनेजा भी हमारी बेटी है. हम उसे भी उतना ही प्यार देंगे. अब हर सप्ताह बाबा हनीप्रीत और विश्वास को डेरे में बुलाने लगा. बाबा डेरे के अंदर बनी गुफा के बेडरूम में हनीप्रीत को बुलाता था और पति विश्वास को लिविंग रूम में ही बैठने को कहता था.एक से डेढ़ घंटे चलती थी मुलाकात
विश्वास का कहना था कि बेटी अकेले में ससुराल का हर सुख-दुख मुझे बता सकेगी, इसलिए अकेले में मिले. राम रहीम और हनीप्रीत की इस मुलाकात में हर बार एक से डेढ़ घंटा तक लग जाता था. बाबा के चेले और सेवादार तब तक मुझसे बात करते रहते थे.
मंगलसूत्र पहनाने का ड्रामा
एक दिन बाबा राम रहीम ने गुफा के सेकंड पोर्शन में अपनी दोनों बेटियों समेत मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को पति विश्वास गुप्ता समेत बुलाया और कहा कि हम इन्हें गिफ्ट देना चाहते हैं. इसके बाद उसने हीरे से बने मंगलसूत्र को पति विश्वास गुप्ता के हाथों हनीप्रीत को पहनवा दिया. वहीं, बाबा की दोनों लड़कियों को भी उनके पतियों ने मंगलसूत्र पहनाया.
विश्वास का दावा है कि बाबा उस मंगलसूत्र को पहले ही हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा को पहना चुका था और उससे शादी कर चुका था. कोई शक-संदेह न हो, इसलिए मेरे हाथ से उसने हनीप्रीत के गले में मंगलसूत्र पहनवा दिया था.
फिर शुरू हुई बाबा की अय्याशी
बाबा ने अब विश्वास गुप्ता से कहा कि सप्ताह में तुम दो दिन पत्नी के साथ गुफा में रहा करो और बाकी दिन अपने घर पर. लिविंग रूम में सोने के दौरान जब मैं फ्रिज से पानी लेने के लिए उठा तो पास में ही बने बाबा के बेडरूम की ओर गया. इस दौरान मैंने हनीप्रीत और बाबा को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसी बीच, बाबा राम रहीम की नजर मुझ पर पड़ी और उसने मुझे धमकी दे डाली.
करवाचौथ का व्रत रखवाती थी हनीप्रीत
डेरे के पूर्व साधु गुरुदास तूर की मानें तो डेरे में चलने वाले स्कूल की खूबसूरत लड़कियां हनीप्रीत के टच में रहती थीं. वो उनका ब्रेन वॉश करके शादी से पहले ही करवाचौथ का व्रत रखवाने लगी थी. एक प्रकार से हनीप्रीत राम रहीम और स्कूली लड़कियों के बीच मीडिएटर बन गई थी. बाद में उन्हीं लड़कियों को बाबा राम रहीम की गुफा में बिस्तर तक भेजा जाता था.
पूर्व साधु ने बताया कि गुरुमीत राम रहीम को 20 साल की सजा होने के बाद एक लड़की ने मुझे बधाई देते हुए कहा कि आपका संघर्ष रंग लाया. मैं आपको सैल्यूट करती हूं. उस लड़की ने बताया कि बाबा खुद को भगवान कहता था और 6वीं और 7वीं की लड़कियों के साथ गलत काम करता था.
loading...
loading...
loading...
0 comments: