loading...
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी कल गुजरात में थे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और राहुल गाँधी ने महाभारत के किस्से भी सुनाये, मोदी को दुर्योधन और खुद को पांडव बता दिया
loading...
राहुल गाँधी ने मोदी और बीजेपी को कौरव बताया और खुद को पांडव, राहुल गाँधी ने कहा की मोदी के पास सब है, मोदी के पास सेना है, मोदी के पास पुलिस है, कई जगह सरकार है, केंद्र में राज्य में सरकार है,मोदी के पास सारी ताकत है, पर मेरे पास क्या है, मेरे पास सिर्फ सच्चाई है और सिर्फ ईमानदारी हैराहुल गाँधी ने कहा की मोदी के पास भले ही कितनी भी ताकत हो पर जीत मेरी होगी क्यूंकि मेरे पास सच्चाई और ईमानदारी है, साथ ही राहुल गाँधी ने कहा की दुर्योधन के पास भी सारी ताकत थी पर जीत हुई पांडवो की, मोदी भी दुर्योधन है और मैं पांडव हूँ, जीत मेरी होगी
राहुल गाँधी ने कहा की मोदी सूटबूट वालो की सरकार है, उन्होंने गुजरात का कोई भला नहीं किया उन्होंने सिर्फ गुजरात के व्यापारियों का भला किया है, उन्होंने सिर्फ अम्बानी और अडानी का भला किया है, पर अगर गुजरात में हमारी सरकार आती है तो हम 6 करोड़ गुजरातियों का भला करेंगे, और गुजरात को देश का नंबर 1 राज्य बना देंगे
राहुल गाँधी ने ये भी कहा की मोदी को गुजरतीयों की कोई फ़िक्र नहीं है, उन्हें बस अपने अमीर दोस्तों की फ़िक्र है, और जब गुजरात में कांग्रेस की सरकार आएगी तब सभी गुज़रतीयों की फ़िक्र की जाएगी, और उनके भले के लिए काम किया जायेगा
loading...
loading...

0 comments: