Wednesday, 10 January 2018

इस देश में महिलाओ को,पुलिस में भर्ती होने के लिए देना पड़ता हैं वर्जिनिटी टेस्ट !


आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकार आप भी दंग रह जाओगे.इस देश में महिलाओं के साथ जो व्यवहार होता है उसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाओगे !

आज भी, कई लोग लड़की का शादी तक वर्जिन होना (कुंवारापन ना खोना) बहुत ज़रूरी मानते हैं. यही कारण है कि वर्जिनिटी से जुड़े हुए बहुत से मिथक समाज में फैले हैं. हमारे देश में सेक्स-एजुकेशन तो न के बराबर है, जो सीखना होता है लोग पोर्न देख कर ही सीखते हैं.पर बात करें दुसरे देशों की तो वहां पर इसको लेकर कुछ अजीब ही तरह के कानून बने हुए हैं.


loading...
 आज हम आप सभी के लिए एक ऐसी विडियो लेकर आये है जो आपके होश उड़ा देगी जी हाँ इस विडियो में आपको वो जानकारी मिलने वाली है जिसके बारे में आपने कभी अपने सपनों में भी कल्पना नहीं की होगी जी हाँ ये हैरान कर देने वाली जानकारी आपके कान खड़े कर देगी,आप भी ये सोचकर हैरान हो रहे होंगे कि आखिर ये कैसा देश जहाँ पुलिस में भर्ती होने के लिए महिलाओं को इस तरह के टेस्ट से गुजरना होता है.

आखिर सवाल अब यही उठता है कि क्या कारण हैं जो इस तरह की परम्पराओं के खिलाफ कोई आवाज नही उठाता ? आखिर क्या कारण है कि महिलाओं को इस तरह की परीक्षा देने पड़ती है ? आखिर क्या कारण है की महिलाओं को पुलिस में भर्ती होने के लिए अपना तिरस्कार करवा कर ये सब झेलना होता है?

वर्जिनिटी को किसी एक तरह से नहीं समझाया जा सकता. वर्जिन किसको समझा जाता है, इसके ऊपर भी लोगों की अपनी-अपनी सोच है. अधिकतर जब वर्जिन होने की बात की जाती है, तो वो अकसर महिलाओं के सन्दर्भ में ही की जाती है. पुरुष की वर्जिनिटी को कई समाजों में उतनी अहमियत नहीं दी जाती. अधिकतर लोग ऐसा मानते हैं कि जिस लड़की ने कभी सेक्स नहीं किया हो, वो वर्जिन होती है.

loading...
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: