Wednesday, 10 January 2018

कैमरा में रिकॉर्ड हो गया नहीं तो कोई भी यकीन नहीं करता की ऐसा भी हो सकता है !

वैज्ञानिकों को मिले एलियनों के ठोस सबूत…

दोस्तों क्या होते है एलियंस? इस ब्रह्माण्ड  में जो दुसरे गृह है उन गृह के प्राणियों को एलियंस कहा ज़ाता है. हालांकि ये अपने आप में खुद एक सवाल है कि क्या दुसरे गृह पर भी प्राणी होते है. लेकिन इसको लेकर भिन्न भिन्न लोगों के  भिन्न भिन्न  मत है. कुछ कहते है कि एलियंस होते है जबकि कुछ कहते है कि एलियंस नहीं होते है. कितना रोचक है ना ये विषय.


loading...
दावों और सचाइयों का आकलन !
दोस्तों आपको तो पता ही हैं कि ऐलियंस हमारी दिलचस्पी का सबब रहे है. इन से जुड़ा फिक्शन, फिल्म और हकीकत के किस्से हम आए दिन पढ़ते-देखते रहते हैं. ऐलियंस के होने न होने के बीच के दावों और सचाइयों का आकलन कर रहे हैं.  दूसरे ग्रहों पर जीवन की तलाश विज्ञान के लिए बेहद चुनौतीभरा काम रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हो सकता है कि यही काम दूसरे ग्रहों के वैज्ञानिक भी करते हों. ऐसे में वे अपने किसी यान द्वारा धरती पर आ जाते हों तो कोई आश्चर्य नहीं. हम भी तो चंद्र ग्रह, मंगल ग्रह पर पहुंच गए हैं. हमने शनि पर भी एक यान भेज दिया है. अब किसी न किसी दिन मानव भी उन यानों में बैठकर जाने की हिम्मत करेंगे.

वैज्ञानिकों के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कोई ऐसे भी इंसान हैं, ‍जो बगैर किसी ग्रह के जीवन जी रहे हों और वे इसी तरह अपना संपूर्ण जीवन यान में ही गुजार देते हों?  जो भी हो, दुनियाभर के वैज्ञानिकों में इस वक्त दूसरे ग्रह के प्राणियों का धरती पर आने को लेकर शोध बढ़ गया है. हर देश का वैज्ञानिक इस खोज में लगा हुआ है कि क्या सचमुच अपने देश भी एलियंस आए थे और क्या किसी ने इसे देखा है?

जानकारी के मुताबिक विश्वभर के वैज्ञानिक मानते हैं कि धरती पर कुछ जगहों पर छुपकर रहते हैं दूसरे ग्रह के लोग. इतना ही नहीं उन जगहों में से एक हिमालय है. दरअसल दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसी वीडियो लेकर आये हैं जिसमें आज हम आपको एलियंस दिखाने जा रहे हैं.
loading...
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: