Tuesday, 9 January 2018

मैच हारने पर बल्लेबाजो पर फूटा कोहली का गुस्सा, धोनी पर भी दिया भावुक ब्यान !

 विराट ने दिया धोनी को लेकर ऐसा भावुक ब्यान कि हर कोई रह गया हैरान !

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया . भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 207 रनों की बढ़त लेने दी थी लेकिन बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम 135 रनों पर सिमट गई . भारत ने दिन का खेल खत्म होने से पहले ही 72 रनों से मैच गंवा दिया

 इस शर्मनाक हार ने भारतीय बल्लेबाजो की पोल खोल कर रख दी . मैच के बाद निराश कप्तान विराट कोहली ने अपना गुस्सा भारतीय टीम की बल्लेबाजी पर निकाला . हमने लगातार विकेट गंवाए जिस पर काम करने की जरूरत है . हमे मैच में बने रहने के लिए एक साझेदारी की जरूरत थी लेकिन अफ़सोस हम यह नही कर पाए और मैच हार गये .

loading...
 कोहली ने आगे कहा कि मैच के छठे दिन के पहले पहर तक भी मैच में हमारी पकड़ बनी हुई थी लेकिन उसके बाद हमने एक के बाद एक विकेट खोये . इसके बाद उन्होंने अपने गेंदबाजो की जमकर तारीफ की और कहा कि हमरे गेंदबाजो ने न सिर्फ पहली इनिंग में ही नही बल्कि दूसरी इनिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया इसके विपरीत हमारी बल्लेबाजो ने पहली इनिंग से भी सीख नही ली और दूसरी इनिंग में भी वही प्रदर्शन जरी रखा .

 कप्तान ने कहा कि हमे बल्लेबाजी में सुधार करना होगा और साझेदारियों को बनाने पर काम करना होगा . इस खेल में साझेदारियों और अहम रनों की जरूरत होती है और इस मामले में वो हमसे बेहतर साबित हुए .उन्होंने पहली बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की तारीफ की और कहा कि वो घरेलू स्तिथि में ही नही बल्कि बाहर भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है उसने यहां पर ये दिखा दिया है . उसकी पारी 93 रन शानदार थी .

loading...
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: