Friday, 21 July 2017

झटके पे झटका अमेरिका ने पाकिस्तान को बिखारी बनाने की शुरुआत की , 2255 करोड़ की एन्टी टेरर फंडिंग रोकी!!

loading...

इस बार पूरी उम्मीद में पाकिस्तान हाथ में कटोरा लेकर बैठा था कि अमेरिका से करोड़ों मिलना तय है और अमेरिका भी देने के लिए तैयार बैठा था ताकि पाक आंतकवाद के खिलाफ उसका इस्तमाल कर सके लेकिन ट्रंप मोदी की मुलकात ने पाक के सपने तोड़ दिए,अमेरिका ने पाकिस्तान को एंटी टेरर फंडिंग रोकी, लगातार दूसरे साल लगायी रोक !

        पाकिस्तान अब दुनिया में एक आंतकी देश 

        में पूरी तरह उभर चूका है और इसकी शुरुआत...

      और किसी ने नहीं मोदी और ट्रंप ने कि है.सूत्रों

 से मिली जानकारी के अनुसार ट्रंप मोदी की मुलाकात 

        ने पाकिस्तान की मुशिकलें ज्यादा कर दी हैं.

अमेरिका से आंतकवाद रोकने के नाम पर करोड़ों लेने वाला पाकिस्तान उस पैसे का इस्तमाल भारत के खिलाफ आंतकवाद फैलाने में करता आया है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.अपनी धरती से आतंकवाद रोकने में पाकिस्तान की नाकामी पर अमेरिका ने अपने तेवर और सख्त कर लिए हैं. अमेरिका ने पाकिस्तान को दिए जाने वाले अपने एंटी टेरर फंड पर लगातार दूसरे साल रोक लगा दी है. अमेरिका ने माना है कि आतंकवाद को रोकने के लिए पाकिस्तान ने कुछ नहीं किया है.
loading...

एंटी टेरर फंडिंग पर रोक लगाकर अमेरिका ने पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया है.अमेरिका की तरफ से पाकिस्तान को एक के बाद एक झटके दिए जाने का दौर जारी है और अब तो ये बातें भी उठने लग पड़ी हैं कि आने वाले समय में अमेरिका भारत के साथ मिलकर पाक के खिलाफ सैन्य करवाई भी कर सकता है.

अमेरिका ने आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया करने वाले देशों की सूची में 19 जुलाई को पाकिस्तान को शामिल करते हुए कहा कि ‘लश्कर ए तैयबा’ और ‘जैश ए मोहम्मद’ जैसे आतंकवादी संगठनों ने देश के अंदर 2016 में संचालित होना, प्रशिक्षण देना, संगठित होना और धन जुटाना जारी रखा. 

एक तरफ चीन हिन्दू राष्ट्रवाद पर बोल कर पूरी वामपंथियों वाली भाषा बोलकर भारत में बैठे हिन्दू विरोधियों को अपनी तरफ करने की चेष्टा कर रहा है तो दूसरी और पाकिस्तान चीन के सहारे भारत पर दबाव बनाना चाहता है लेकिन अमेरिका जिस तरह चीन और पाक के मुद्दे पर भारत के साथ खड़ा है और मोदी सरकार ने जिस तरह का कड़ा रुख दोनों देशों के खिलाफ अपनाया है उससे चीन और पाक की मुश्किलें जायदा होना तय है.



आज भी भारत की तरफ से जबाबी करवाई में पाकिस्तान में एक की मौत हुई है और 3 घायल हुए हैं.पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दिया जा रहा है.ऊपर आप स्क्रीन शॉट देख सकते हैं पाकिस्तानी न्यूज़ वेबसाइट का !
loading...
loading...
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: