Sunday, 16 July 2017

हुआ गज़ब-:"चीनी जनता आई साथ,कहा भारत का एक वार भी नही सह सकता चीन!!

loading...


चीनी जनता ने भी माना भारत से पंगा लेना पड़ेगा चीन को भारी कहा कि वे भारत के साथ है और चीन को भारत से उलझने के बहुत बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे !

दरअसल चीन में रहने वाले 61 साल के पॉल लियॉन्ग ने भारत और चीन विवाद पर अपने विचार प्रकट किए है वैसे ये मूल रूप से चीनी है लेकिन अभी मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में रहते है इनका कहना है कि ये पूरी तरह से भारतीय है और भारत ही इनका घर है इन्हें यहाँ किसी तरह की कोई परेशानी नही है और भारत में इनका परिवार जितना सुरक्षित है ऐसी बात चीन में नही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें,पॉल के पूर्वज 150 साल पहले  व्यापार करने के लिए चीन से कोलकाता होते हुए मेघालय आए थे. और फिर यहीं बस गए थे. पॉल के अलावा और भी ऐसे बहुत से चीनी लोग है जोकि शिलॉन्ग में रहते है और उन्हें भारतीय होने पर गर्व भी महसूस होता है और अब इन लोगों का सिक्किम सीमा के पास डोकलाम क्षेत्र विवाद को लेकर कहना है कि ये युद्ध नही चाहते है .
loading...

बताते चले पॉल के छोटे भाई ने सीमा विवाद को लेकर कहा है कि ” हम चीन के मूल निवासी थे लेकिन उसने हमारे लिए कुछ नही किया है और उसने जो हमे बीजिंग से अलर्ट रहने की बातें कही जा रही है उससे हमे कोई मतलब नही है हमे केवल भारत से मतलब है जहाँ हम रहते है “.

इस परिवार के बारे में आपको बता दें 1962 में जब भारत और चीन के बीच युद्ध हुआ था तो उस दौरान ये लोग चीन में रह रहे थे जहाँ इनके परिवार को जेल में डाल दिया गया था और फिर युद्ध खत्म होने के बाद इनमे से कुछ लोग यूरोप और ऑस्ट्रेलिया व अन्य अलग-अलग जगहों पर चले गए थे.

आज ये बात हर देश जानता है कि यदि भारत और चीन के बीच युद्ध हुआ तो जीत भारत की होनी है आज का भारत 1962 वाला भारत नही है ये हर मोड़ पर चीन को टक्कर देने के लिए तैयार खड़ा है .
loading...
loading...
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: