Wednesday, 5 July 2017

मोदी का हर जगह डंका बजता है , मनमोहन को तो कोई नोटिस भी नही करता था :- रामविलास पासवान


नानी के घर इटली से आये राहुल गांधी ने आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कमजोर PM बता दिया
जिस मोदी का दूसरे देशों, IMF, वर्ल्ड बैंक इत्यादि में डंका बजता है वो नरेंद्र मोदी राहुल गांधी को कमजोर PM लगे

राहुल गांधी को लोगों ने आज जमकर जवाब दिया
सिर्फ लोगों ने ही नहीं बल्कि नेताओं ने भी राहुल गांधी को करारा जवाब दिया

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी राहुल गांधी के बयान पर करारा हमला बोला

रामविलास पासवान ने कहा कि, 2004 से लेकर 2014 तक इस देश में मनमोहन सिंह जैसे PM थे
loading...
नरेंद्र मोदी मनमोहन से तो लाख गुना अच्छे PM है

पासवान यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि
मोदी कहीं भी जाते है, विदेश हो या देश का कोई भी छेत्र मोदी का हर जगह डंका बजता है
मनमोहन सिंह को तो कोई नोटिस भी नहीं करता था


बता दें कि रामविलास ने बिलकुल सटीक कहा, ऊपर वाली तस्वीर बता भी रही है कि 
PM मनमोहन को तो राहुल गांधी भी नोटिस नहीं करते थे
2004 से लेकर 2014 में एक गुलाम शख्स PM की गद्दी पर बिठाया गया था, जो सिर्फ माँ बेटे की सुनता था
loading...
loading...
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: