Thursday, 6 July 2017

रेप के आरोपी को महिलाओं ने दी ऐसी सजा , जिसे देख दंग रह जायँगे आप , वीडियो हुआ वायरल

loading...
बलात्कार के आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए लेकिन इस तरह से कानून को हाथ में लेना भी ठीक नहीं है !
एक बहुत ही सनसनीखेज मामला झारखंड से सामने आया है जिसे देख किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएँ खास तौर पर उन लोगों के जिनके अंदर बलात्कार का कीड़ा बैठा होता है.आपकी जानकारी के लिये हम बता दें कि झारखंड में भीड़ के इंसाफ की एक खाैफनाक वारदात सामने आई है.

loading...
मीडिया सूत्रों की जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की महिलाओं ने पीट-पीट कर हत्या कर दी क्योंकि उसने एक नबालिग लड़की का बलात्कार किया था.आपको बता दें कि इस घटना का वीडियाे साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है.बलात्कार जैसे अपराध की सजा फांसी भी कम है लेकिन इस तरह कानून को अपने हाथ में लेना भी गलत बात है.

आरोपी की थोड़ी पिटाई करके उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाना चाहिए था कानून उसके गुनाह की उसको सजा जरूर देता लेकिन उससे पहले ही महिलाओं की भीड़ ने इंसाफ कर दिया विडियो में आप देख पाओगे कि इसमें दर्जनों महिलाएं एक शख्स काे घेरकर खड़ी है, जबकि अाराेपी बेसुध हालत में जमीन पर पड़ा है. इनमें से ज्य़ादातर महिलाओं के हाथ में लाठियां हैं, जो जमीन पर पड़े शख्स पर बरस रही हैं.

इस घटना से एक अहम सवाल यह उठता है कि पुलिस और कानून के हाेते हुए इस तरह सरेअाम लाेगाें काे इंसाफ करने का हक किसने दिया.आखिर इस भीड़ को कानून का खौफ क्यों नहीं!देखें ये विडियो !

loading...
loading...
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: