loading...
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार को सभी के लिए काम करना चाहिए और ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे को लागू किया जाना चाहिए। सीएम ममता बनर्जी ने सोशल साइट ट्वीटर के माध्यम से कहा कि ‘हम उत्तर प्रदेश की हालिया घटनाओं से बहुत चिंतित हैं। लोग डरे हुए हैं और कई लोग जाति, नस्ल और धर्म के भेदभाव को लेकर भयभीत हैं। हम सब एक हैं। सबका साथ-सबका विकास सिर्फ बोलना नहीं है करना है।
तुम जैसे देशद्रोहीयों को डराने के लिएं तो युपी के लोगो ने योगी को और देश के लोगो ने मोदी को वोट दिये है। लोग डरे हुए हैं, लेकिन बंगाल के युपी के नहीं, और ममता डरी हुई है खिसकती सत्ता देखकर। जो गलत लोग हैं वही डरेंगे , एक बार उत्तर प्रदेश घूम ही आओ , आपको भविष्य दिखाई देगा वहाँ , अब भी टाइम है सुधर जाओ ममता जी वरना तुम्हारा हाल तो अखिलेश से भी बदतर होगा ,वो तो कम से कम अपने देश में ही है,तमको तो ये देश ही छोड़ना पड़ जायेगा।
loading...
ममता के मुख से सुनकर अजीब लगता है ,बंगाल में अभी क्या हुआ मालूम नहीं है क्या ,पुरे हिन्दू डरे हुये है ,ममता सरकार भी वोटो के लिए उन पर ध्यान नहीं दे रही। ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश की नागरिक नहीं हैं राजनीतिक रोटी सेकने के लिए चुनाव के समय वो उत्तर प्रदेश आईं थीं जिस तरह वो बांग्लादेसी मुसलमानो को हिंदुओ के क़त्लेआम के लिए अवैध तरीक़े से घुसा रही हैं इससे उनकी गिरी मानसिकता और घटिया राजनीति का पता चलता है।
वो तो तब भी डरे हुए थे जब बंगाल में दंगे हो रहे थे और आप बोल रही थी की कुछ नहीं हो रहा है बंगाल में, माफ़ करो दीदी कही और जाकर चिंता जताओ, आप जैसे राजनेता हो जाए तो देश का तो काम तमाम हो जाए भगवान इन्हे कभी भी PM मत बनने देना देश का वरना डायनोसोर की तरह हिन्दू भी गायब हो जायेंगे दुनिया से।
loading...
loading...

0 comments: