Saturday, 15 July 2017

बरकाती को धोने वाले उपदेश राणा और C ग्रेड एक्टर ऐजाज खान FB पर भिड़े , अगला नम्बर ऐजाज का!!

loading...

नई दिल्ली: कोलकाता के इमाम बरकती को पिटने के बाद उपदेश राणा ने C ग्रेड एक्टर एजाज खान को पिटने का एलान किया है! मालूम हो की कोलकाता के टीपू सुल्तान मस्जिद के इमाम पद से बर्खास्त होने के एक दिन बाद इमाम नूर उर रहमान बरकती और उनके समर्थकों पर हमला हुआ था.एफबी लाइव के जरिए उपदेश राणा नाम के शख्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी!

उपदेश ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में खुद को राष्ट्रवादी युवी वाहिनी का वाइस प्रेसिडेंट बताया है! उपदेश के फेसबुक प्रोफाइल में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ फोटोज हैं! इनमें श्रद्धा कपूर, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, गोविंदा जैसी हस्तियां शामिल हैं. वहीं, केशव प्रसाद मौर्य, मोनज तिवारी और स्वाति सिंह जैसे बीजेपी नेता के साथ भी अपनी फोटोज शेयर की है.
loading...

उपदेश ने टाइगर बादशाह नाम की फिल्म में काम किया है! इसके अलावा वह फिल्म क्राफ्ट्स फेडरेशन में बतौर सीनियर आर्टिस्ट रजिस्टर है! मारपीट के बावजूद उपदेश इस वक्त कोलकाता में ही है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है! ऐसे में बंगाल पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं!

इसी कड़ी में बिग बॉस से मशहूर हुए एक्टर एज़ाज़ खान ने उपदेश राणा को फेसबुक चैट के जरिये धमकी भरा मैसेज किया और स्वदेश से पूछा की तुम अपना ठिकाना बताओ कोलकाता में कहा हो, इसपर उपदेश ने भी अपना मोबाइल नंबर कोलकाता का जगह बता दिया, आगे देखिये दोनों में क्या बातें हुयी!

निचे देखिये एजाज और उपदेश राणा का चैट का स्क्रीनशॉट:-




loading...
loading...
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: