Monday, 28 August 2017

देखिये वीडियो:- इस हिन्दू शेर उपदेश राणा ने कश्मीर के लालचौक पर फेरादिया तिरंगा और भगवा झंडा,

loading...


कश्मीर के लालचौक पर आज करीब सुभह 6 बजे उपदेश राणा ने तिरंगा ओर भगवा झंडा फैराया और इसके बाद ही उपदेश राणा को गिरफ्तार भी कर लिया गया।

loading...
आज कल शोशल मीडिया में हीरो बन चुके हिन्दू शेर ने सुभह 6 बजे अपनी fb एक वीडियो अपलोड किया तो उनके फैंस की खुशी का ठिकाना न रहा,  जिसमें वो कश्मीर के लालचौक पर खड़े हुए थे और अपने फेन्स को बता रहे थे कि बो लालचोक पर खड़े है, और उसके साथ ही अपने साथ लाये तिरंगा ओर भगवा झंडे को दिखाने लगे, और उन्होंने ये भी बताया कि बो किसी भी वक्त गिरप्तार हो सकते है।

इससे पहले 25 अगस्त को उपदेश राणा ने अपनी फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट डाली थी जिसमे उन्होंने कहा था, आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं !मित्रों मैं जम्मू में प्रवेश कर चुका हूं, श्रीनगर लाल चौक की दूरी यहां से 300 किलोमीटर है, कल शाम के बाद मेरा Facebook अकाउंट, और सभी फोन नंबर 3 या 4 दिन के पूर्णता बंद हो जाएंगे, यहां से आगे की लोकेशन ,कल के बाद किसी को नहींदी जाएगी, जम्मू कश्मीर के मित्रों के माध्यम से मुझे पता चला है कि यहां की सुरक्षा एजेंसियां ,मुझे लेकर अलर्ट हैं, मुझे यह कार्य कैसे ,और किस प्रकार करना है ,यह सिर्फ मैं जानता हूं.आप सभी को लाल चौक कश्मीर पर, तिरंगा और भगवा लहराने की वीडियो और फोटो मिल जाएंगी, यह उपदेश राणा का आप सभी से वादा है..कुछ बहनों ने बताया कि वह मेरे लिए व्रत रख रही है, अपने राजस्थान के कुछ भाई ,सालासर बालाजी की पैदल यात्रा भी बोल चुके हैं, आप सभी को हृदय की गहराइयों से नमन करता हूं, और आप सभी का मस्तक झुकने नहीं दूंगा, इसी वचन के साथ , मुझसे जुड़े सभी भाइयों बहनों को.. जय श्री राम

देखिये लालचौक पर तिरंगा और भगवा फैराने के उपदेश राणा की वीडियो:-

loading...
loading...
loading...
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: