Tuesday, 1 August 2017

मुफ़्ती ने एंकर से कहा "बेहया",tv एंकर ने दिया ऐसा मुह तोड़ जवाब,कि इस मुफ़्ती की बोलती बंद हो गयी!!

loading...
टीवी एंकर ने लिया मदरसा का नाम तो भड़क गए मुफ़्ती 


बिहार की राजनीति में लगातार कुछ न कुछ नया हो रहा है ।अब जब नीतीश कुमार महागठबंध से अलग भी हो गए है उसके बाद भी बिहार में राजनीतिक शोर जारी है । बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ़ फिरोज अहमद ने जय श्री राम का नारे लगाए। फिरोज अहमद के इस तरह के नारे लगाने पर फतवा जारी हो गया। फतवा जारी होने पर फिरोज अहमद ने माफी भी मांग ली !फिरोज अहमद ने मांफी मांगते हुए कहा कि अगर उनकी किसी भी बात से लोगों को तकलीफ पहुंची हो, तो वह इसके लिए माफी मांगते है | इसके बाद टीवी चैनलों पर बहस शुरू हो गई!!

एंकर ने कहा कि कहूँगी वंदेमातरम् तो मुफ़्ती ने कहा कि…
loading...

खुर्शीद उर्फ़ फिरोज अहमद के माफ़ी मांगने के बाद कई टीवी चैनलों पर बहस शुरू हो गई | इस बहस में एक टीवी चैनल पर एंकर रुबिका लियाकत और मुफ़्ती एजाज अरशद कासमी के बीच बहस कुछ ज्यादा ही तल्ख़ हो गई | इस बहस में अंबर जैदी को एआईएमआईएम की तरफ से शामिल प्रवक्ता ने अपशब्द बोल दिए इसके जवाब में रुबिका लियातक ने कहा कि ये मदरसा नहीं है | रुबिका लियाकत के इतना बोलने पर ही मुफ़्ती भड़क गए | मुफ़्ती इसके बाद रुबिका और अंबर जैदी पर व्यक्तिगत हमला करने लगे | मुफ़्ती ने इन दोनों के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया |

मुफ़्ती ने रुबिका लियाकत को वंदेमातरम् और जय श्रीराम बोलने पर भी ताने मारे | मुफ़्ती ने एंकर के महिला होने का भी कोई लिहाज नहीं किया और रुबिका को बेहया बताया साथ ही संघ का तोता भी बोला | जब मुफ़्ती ने रुबिका के वंदेमातरम् बोलने पर एतराज जताया तो रुबिका लियाकत ने जोर देकर कहा कि कहूंगी वंदेमातरम् | इसके बाद मुफ़्ती को बहस से बाहर कर दिया गया |

बहस के इस पूरे मामले पर जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने खुर्शीद उर्फ़ फिरोज अहमद का बचाब करते हुए कहा कि ‘यह वो देश है जहां राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी राम और रहीम का नाम एक साथ लेते थे |’ नीरज कुमार ने आगे कहा कि हमारे मंत्री ने जो नारा लगाया वह किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं लगाया था | खुर्शीद ने यह नारा गंगा जमुना तहजीब की तरह लगाया था |
loading...
loading...
loading...
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: