Friday, 7 July 2017

video-: जर्मनी पहुचे pm मोदी का भव्य स्वागत देख चीन ने खोया मानसिक संतुलन !!

loading...

बड़ी-बड़ी डींगे हाकने वाला चीन 
और चीनी मीडिया जर्मनी 
पहुंचे मोदी का स्वागत देख 
बौखला चुकी है..

G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुचे भारत का भव्य स्वागत देख चीन के राष्ट्रपति आग बबूला हो गए है, उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत को चीन से ज्यादा अहमियत मिलेगी. आपको बता दे कि सिक्किम में सीमा पर भारत और चीन के बीच तनाव को देखते हुए मोदी जी और शी जिनपिंग के बीच मुलाकात नहीं होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजराइल की अपनी तीन दिनों की यात्रा पूरी करने के बाद आज जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी के हैम्बर्ग शहर पहुंच गए हैं. हैम्बर्ग में 7-8 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय जी-20 शिखर-सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन का इस साल का विषय ‘शेपिंग एन इंटर-कनेक्टिड वर्ल्ड’ रखा गया है.

मीडिया को दिए बयान में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने बताया है कि प्रधानमंत्री 12वें जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान आतंकवाद से मुकाबला और आथर्कि सुधार जैसे मुद्दों को उठाएंगे साथ ही मुक्त और खुला व्यापार, जलवायु परिवर्तन, आव्रजन, सतत विकास और वैश्विक स्थायित्व जैसे विषयों पर भी चर्चा करेंगे. इसके अलावा वे ब्रिक्स देशों के नेताओं की बैठक में भी हिस्सा लेंगे.

आप नीचे प्रधानमंत्री कार्यालय किए गए ट्वीट को भी देख सकते है !!

PM @narendramodi reaches Hamburg for the G20 Summit. Key multilateral and bilateral engagements will take place through the Summit. pic.twitter.com/2L5NYuV5lR
— PMO India (@PMOIndia) July 6, 2017

loading...
G-20 में कौन होगा शामिल :

इस सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, जर्मनी, भारत, इंडोनिशया, इटली, जापान, मैक्सिको, सउदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन और अमेरिका भी शामिल होंगे.

PM मोदी के कार्यक्रम का समय :

मोदी जी दोपहर 12.45 बजे ब्रिक्स मीटिंग में हिस्सा लेंगे उसके ठीक बाद 1.30 बजे जी-20 समिट में सभी राष्ट्राध्यक्षों के साथ शामिल होंगे, इसके बाद शाम को 4.30 बजे वैश्विक विकास और व्यापार पर पहला सत्र होगा. मोदी जी 6.30 बजे जापान से द्विपक्षीय की वार्ता करेंगे और उसके बाद रात को 8 बजे भारत-कनाडा की द्विपक्षीय वार्ता होगी. सबसे अन्त में रात 10.30 बजे सभी राष्ट्राध्यक्षों के लिए म्यूजिक कंसर्ट का आयोजन किया गया है.




loading...
loading...
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: