loading...
चीन डोकलाम से भाग खड़ा हुआ है-:
कुछ दिनों पहले चीन इस इलाके तक अपनी रोड पहुंचकर डोकलाम पर अतिक्रमण करना चाहता था
चीन सोच रहा था की भारत तो 1962 के बाद से ही चुप रहता है वो क्या कर लेगा"
चीन की मंशा थी की भूटान की कई किलोमीटर जमीन पर रोड बनाकर कब्ज़ा कर लिया जाये
पर भारत में इस वक़्त एक ऐसी सरकार है जिसने चीन को मुहतोड़ जवाब देने की ठान ली ...
भूटान की रक्षा के प्रति ईमानदारी दिखाई और
भारत सरकार और भारतीय सेना ने चीन को डोकलाम में घुसने ही नहीं दिया उसे रोक दिया
चीन धमकी देता रहा, युद्ध अभ्यास कर भारत को डराने की कोशिश करता रहा
चीनी मीडिया भारत को गालियां देती रही पर भारत की सरकार और भारत की सेना 1 इंच भी पीछे नहीं हटी
चीन ने सोचा भारत को धमकी देगा काम निकल जायेगा
पर भारत ने तो उलटे चीन को चीर दिया, यहाँ तक की संसद में सुषमा स्वराज ने यहाँ तक कह दिया की हम 1 इंच भी पीछे नहीं हटेंगे, जिसे अपनी ताकत दिखानी है दिखाए
जब विवाद को होते होते महीना हो गया तो विश्व के अन्य देश भी प्रभावित होने लगे
और सबने भारत का पक्ष लेकर चीन की आलोचना शुरू कर दी, यहाँ तक की एक अमरीकी जनरल ने तो चीन पर परमाणु बम तक गिराने की चेतावनी दे दी
चीन को उम्मीद नहीं था की भारत उसे ऐसे मुहतोड़ जवाब देगा
चीनी विदेश मंत्री ने कल ही डोकलाम से अपनी सेना वापसी के संकेत दे दिए थे और अब चीनी सेना ने डोकलाम को छोड़ना शुरू कर दिया है उसके अधिकतर सैनिक पीछे चले गए है, और बाकि अपना सामान लेकर पीछे जाने की तैयारी में है....
चीन आया तो था अतिक्रमण करने पर भारत और अंतर्राष्ट्रीय दबाव की मार खाकर चीन पीठ दिखाकर भाग गया, और इसके बाद भूटान में ख़ुशी की लहर है, बताया जा रहा है की भूटान में इस वक़्त जश्न का माहौल है, लोग दावतें दे रहे है, मिठाइयां बांटी जा रही है, भारत और प्रधानमंत्री मोदी का जयजयकार किया जा रहा है
भारत ने विश्व को अपनी नयी ताकत का परिचय दे ही दिया है :-
और अब भारत ने 2017 में चीन पर मनोवैज्ञानिक जीत हांसिल कर ली है, विश्व में भारत की छवि अब और उभरेगी और भारत चीन से मजबूत दिखाई देगा, और हर भारतीय के लिए ये गर्व का समय है
कुछ दिनों पहले चीन इस इलाके तक अपनी रोड पहुंचकर डोकलाम पर अतिक्रमण करना चाहता था
चीन सोच रहा था की भारत तो 1962 के बाद से ही चुप रहता है वो क्या कर लेगा"
चीन की मंशा थी की भूटान की कई किलोमीटर जमीन पर रोड बनाकर कब्ज़ा कर लिया जाये
पर भारत में इस वक़्त एक ऐसी सरकार है जिसने चीन को मुहतोड़ जवाब देने की ठान ली ...
भूटान की रक्षा के प्रति ईमानदारी दिखाई और
भारत सरकार और भारतीय सेना ने चीन को डोकलाम में घुसने ही नहीं दिया उसे रोक दिया
loading...
चीन धमकी देता रहा, युद्ध अभ्यास कर भारत को डराने की कोशिश करता रहा
चीनी मीडिया भारत को गालियां देती रही पर भारत की सरकार और भारत की सेना 1 इंच भी पीछे नहीं हटी
चीन ने सोचा भारत को धमकी देगा काम निकल जायेगा
पर भारत ने तो उलटे चीन को चीर दिया, यहाँ तक की संसद में सुषमा स्वराज ने यहाँ तक कह दिया की हम 1 इंच भी पीछे नहीं हटेंगे, जिसे अपनी ताकत दिखानी है दिखाए
जब विवाद को होते होते महीना हो गया तो विश्व के अन्य देश भी प्रभावित होने लगे
और सबने भारत का पक्ष लेकर चीन की आलोचना शुरू कर दी, यहाँ तक की एक अमरीकी जनरल ने तो चीन पर परमाणु बम तक गिराने की चेतावनी दे दी
चीन को उम्मीद नहीं था की भारत उसे ऐसे मुहतोड़ जवाब देगा
चीनी विदेश मंत्री ने कल ही डोकलाम से अपनी सेना वापसी के संकेत दे दिए थे और अब चीनी सेना ने डोकलाम को छोड़ना शुरू कर दिया है उसके अधिकतर सैनिक पीछे चले गए है, और बाकि अपना सामान लेकर पीछे जाने की तैयारी में है....
चीन आया तो था अतिक्रमण करने पर भारत और अंतर्राष्ट्रीय दबाव की मार खाकर चीन पीठ दिखाकर भाग गया, और इसके बाद भूटान में ख़ुशी की लहर है, बताया जा रहा है की भूटान में इस वक़्त जश्न का माहौल है, लोग दावतें दे रहे है, मिठाइयां बांटी जा रही है, भारत और प्रधानमंत्री मोदी का जयजयकार किया जा रहा है
भारत ने विश्व को अपनी नयी ताकत का परिचय दे ही दिया है :-
और अब भारत ने 2017 में चीन पर मनोवैज्ञानिक जीत हांसिल कर ली है, विश्व में भारत की छवि अब और उभरेगी और भारत चीन से मजबूत दिखाई देगा, और हर भारतीय के लिए ये गर्व का समय है
loading...
loading...
loading...

0 comments: