Saturday, 29 July 2017

Video-: मोदी का पांडव प्लान, चीन के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा कदम !!

loading...
चीन के खिलाफ भारत ने तैयार किया युद्ध का ये ‘मेगा प्लान’..



भारत और चीन के बीच चल रहे डोकलाम विवाद से ये तय हो गया है कि दोनों देशों के बीच अब भविष्य में संबंध शायद ही अच्छे हो पाए. इस विवाद ने चीन की मंशा को खुलकर देश और दुनिया के सामने ला दिया. लिहाजा अब तक भारत चीन के साथ सीमाओं पर जिस रफ्तार से चल रहा था उसमें उसने ज्यादा ही तेजी और मजबूती ला दी है.


मौजूदा खबर के अनुसार भारत ने एक मेगा प्लान तैयार किया है ताकि वो भविष्य में चीन सीमाओं पर सावधान रह सकें. ये वैसा ही प्लान है जैसे महाभारत में पांडवो ने कौरवों के खिलाफ किया था. 5000 साल पहले हिंदुस्तान की इसी धरती पर पांडवों ने जमीन के कई फीट नीचे कौरवों की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया था.
loading...

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5000 साल बाद जमीन भी वही है और हिन्दुस्तान ने भी एक बार फिर वही प्लान बनाया है लेकिन इस बार निशाने पर चीन है. पांडवों का 5000 साल पुराना प्लान लेकर हिंदुस्तान सबक सिखाएगा 21 वीं सदी के धमकीबाज़ और जमीन हड़पने वाले चीन को अब चीन डोकलाम भी भूल जाएगा और बाकी हेकड़ी भी. बस उसे याद रहेगा तो इतना कि पांडवों वाले हिंदुस्तान की तरफ भूलकर भी नहीं देखना है.


बता दें कि भारत के इस प्लान के बाद अब चीन कभी नहीं कह पाएगा कि भारत 1962 को भूल गया है. चीन को अब पता चलेगा कि भारत ना तो 1962 भूला है और ना ही अपना गौरवशाली इतिहास क्योंकि हिंदुस्तानी इतिहास की सबसे अजीमोशान वीरगाथाओं के नायक पांडव हैं.

देखिये आखिर क्या है भारत का ये मेगा पांडव प्लान चीन के खिलाफ !!

loading...

loading...
loading...
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: